Ranveer Singh - Johnny Sins

Ranveer Singh – Johnny Sins: फिर साथ दिखे रणबीर और पॉर्न स्टार जॉनी सिंस, MBA वालो के लिए बोली ऐसी बात..

20250616_121247

रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स( Ranveer Singh – Johnny Sins ) ने एक बार फिर से ऐड में साथ काम किया है. हालांकि इस बार वे लोग जिस प्रकार से प्रोडक्ट का विज्ञापन करते है उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी…

Ranveer Singh – Johnny Sins New AD: दरअसल पुरुषों के स्वास्थ्य और कल्याण ब्रांड Bold Care को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह जॉनी सिंस के साथ मजेदार एड में फिर से साथ नजर आए।

इससे पहले दोनो का जो एक ऐड वीडियो रिलीज हुआ था. उसपर सोशल मीडिया में जमकर हंगामा मचा था,इसी बीच दोनों का एक और नया वीडियो सामने आया है,जिसमे वे दोनो प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे।

मेल सेक्सुअल हेल्थ पर बना ये नया एड

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह ने एक नए एड का वीडियो शेयर किया है, जिसका उन्होंने कैप्शन लिखा था , ‘देखभाल करना साहसिक है.’ विज्ञापन वाले इस वीडियो में रणवीर के साथ एडल्ट मूवी स्टार जॉनी सिन्स बैठे हुए दिख रहे हैं।

इस एड में होस्ट के रूप में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं और जॉनी सिन्स एक डॉक्टर की भूमिका में हैं. दोनों के बीच मेल सेक्सुअल हेल्थ के बारे में बात हो रही हैं.

MBA वालों का ठनका दिमाग

विज्ञापन में स्प्रे की प्रभावशीलता के बारे में रणवीर सिंह जब जॉनी सिन्स से सवाल करते हैं तो, इसके जवाब में जॉनी बड़ी चतुराई वाले अंदाज में MBA वालों का मजाक उड़ा देते हैं, वे कहते है की स्प्रे वास्तव में एमबीए के विपरीत कार्य करता है. वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

Facebook
X
WhatsApp
Print