Viral video: अक्सर विदेशी लोगों के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. विदेशी लोग भारतीय गानों पर ज्यादातर डांस करना पसंद करते हैं. कभी उनको राजस्थानी गानों पर थिरकते हुए देखा जाता है तो कभी पंजाबी गाने के धुनों पर कमर मटकाते हैं।
इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक भारतीय लड़के के साथ एक रशियन महिला को भोजपुरी गानों पर कमर मटकाते हुए देखा जा सकता है. यह Viral video दिल्ली के इंडिया गेट का है.
Viral video में नजर आ रहा है कि कैसे एक भारतीय युवक एक रशियन महिला को भोजपुरी गाने पर बड़ी मस्ती से डांस करवा रहा है. रशियन महिला भी डांस करने में इस कदर खो जाती है कि वह जोरदार ठुमके लगाते हुए झूम जाती है।
Whatsapp Channel |
वीडियो को दिल्ली के इंडिया गेट पर शूट किया गया है. इस शख्स के इससे पहले भी कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं,जिसमें विदेशी लोग भारतीय गानों की धुन पर नाचते दिख रहे हैं.
यूजर्स की आई ढेरो प्रतिक्रियाएं
यूजर्स इस वीडियो के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा – यही सब तो देखने के लिए गेहूं बेचकर रिचार्ज करवाया है मैने. भाई ने तो अपनी हर एक वीडियो में रशियन को नचा रखी है.