Arti Singh Wedding: दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) की भांजी और चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन व टीवी अभिनेत्री आरती सिंह (Arti Singh) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है।
‘Bigg Boss 13’ में नजर आई आरती सिंह 39 साल की उम्र में शादी(Arti Singh Wedding) करने जा रही हैं। 25 अप्रैल को वह मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक चौहान से सात फेरे लेंगी। वहीं अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। इसी बीच अब आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं…
हल्दी फंक्शन में खूब नाचीं आरती सिंह
आरती और दीपक की अरेंज मैरिज हो रही है। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया है। वहीं शादी से ठीक तीन दिन पहले यानि 22 अप्रैल को इस जोड़े की हल्दी सेरेमनी रखी गई जिसमें उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त व रिश्तेदार शामिल होने पहुंचे।
Whatsapp Channel |
अपने परिवार के साथ हल्दी फंक्शन में आरती सिंह खूब एंजॉय करती दिखी। तस्वीरों में भी शादी के लिए उनकी एक्साइटमेंट साफ साफ झलक रही है।
आरती सिंह के भाई भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने उनकी शादी के सभी फंक्शन को होस्ट करने की जिम्मेदारी ली हुई है। अपनी बहन के हल्दी फंक्शन में कृष्णा और कश्मीरा हंसी खुशी से झूमते हुए भी दिखे।
आरती पिंक फूशिया रंग के ब्रालेट टॉप और कलरफुल स्कर्ट वाला आउटफिट के साथ सेरेमनी के लिए तैयार हुई है। हाथों में फूलों की ज्वेलेरी है, और चेहरे पर हल्दी लगे हुए अभिनेत्री फंक्शन में जमकर नाच रही है।