रणदीप हुड्डा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के ट्रेंड्स पर निशाना साधा और कहा कि इंडस्ट्री सिर्फ हिट फॉर्मूले को दोहराने में लगी रहती है।
“एक फिल्म हिट हुई तो सब उसी को कॉपी करेंगे”
रणदीप ने इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में कहा, “बॉलीवुड में जो एक बार सफल हो जाता है, सब उसी के पीछे भागने लगते हैं। जैसे ‘स्त्री’ हिट हुई तो अब हर कोई हॉरर कॉमेडी बना रहा है। यहां रचनात्मकता के लिए कोई जगह नहीं बची।”
“बॉलीवुड ने मुझे सपोर्ट नहीं किया”
अपनी पिछली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की।”
OTT में संभावनाएं, साउथ की तारीफ
रणदीप का मानना है कि नए प्रयोग अब सिर्फ OTT पर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा, “वे अपनी जड़ों से जुड़े हैं और अलग तरह की फिल्में बना रहे हैं, जबकि बॉलीवुड सिर्फ दिखावे में लगा है।”
सनी देओल के साथ ‘जाट’ में दिखेंगे
रणदीप जल्द ही सनी देओल के साथ एक्शन फिल्म ‘जाट’ में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।