Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सेना के जवान,17 IPS, 100 PPS, ATS कमांडो… से अयोध्या छावनी में तब्दील News4u36
Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सेना के जवान,17 IPS, 100 PPS, ATS कमांडो… से अयोध्या छावनी में तब्दील

20250616_121247

अयोध्या Ram Mandir Pran Pratistha को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,जिसमे ATS कमांडो, एनडीआरएफ, यूपी पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा पहली बार निजी सुरक्षा एजेंसी की भी इसके लिए सहायता ली गई है।

Ram Mandir Ayodhya Latest News: महज एक दिन और फिर सोमवार (22 जनवरी) को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर दर्शन प्रांगण दर्शन हेतु खुल जायेगा. Ram Mandir Pran Pratistha समारोह में करीब 8 हजार मेहमानों के पहुंचने की संभावना है.जिनमे कई VVIP गेस्ट भी होंगे।

ऐसे में यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या पूरी तरह से शनिवार रात से ही छावनी में तब्दील हो गई है. शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर Ram Mandir तक के हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडो तैनात नजर आएंगे।

अयोध्या में फिलहाल बख्तरबंद गाड़ियां, ब्लैककैट कमांडो और ड्रोन आपको खूब नजर आ जायेंगे. एनडीआरएफ की टीम भी सरयू नदी के पास मोर्चा संभालेगी।

येलो और रेड जोन में बंटा Ayodhya

यूपी पुलिस ने यहां 3 डीआईजी की तैनाती कर दी है. साथ ही, 17 IPS, 100 पीपीएस लेवल के ऑफिसर, 325 इंस्पेक्टर व 800 सब-इंस्पेक्टर तथा 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटे हैं।

सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए, इसके लिए रेड जोन और येलो जोन में बांटकर योजना बनाई गई है.ताकि अच्छे से स्थिति को संभाला जा सके।

निजी सुरक्षा एजेंसी की भी पैनी नजर

पुलिस के साथ साथ 22 जनवरी को ayodhya में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक टाइट रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की भी सहायता ली जा रही है.

Facebook
X
WhatsApp
Print