रामानंद सागर की हिट TV शो ‘रामायण’ में श्री राम और जानकी का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को पहले ही Ram Mandir Ayodhya में भाग लेने का न्योता मिल चुका है।
लेकिन शो में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका में दिखे Sunil Lahiri इस बात से नाराज थे कि उन्हें इस खास पल का साक्षी होने के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन, अब इस भव्य कार्यक्रम से पहले उन्हें आमंत्रण मिल गया है, जिसकी उन्होंने खुशी भी जाहिर की है।
22 जनवरी को Ram Mandir Ayodhya के प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व है. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इस भव्य कायर्क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने वाले हैं.
खुशी के इस अवसर पर कई दलों के नेताओं, बॉलीवुड और साउथ के नामी कलाकारों को न्योता भेजा गया है.
कुछ वक्त पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ Sunil Lahri थोड़े खफा हो गए थे, लेकिन अब उनकी भी नाराजगी दूर हो चुकी है।
दरअसल, सुनील लहरी ने न्योता न मिलने पर अपनी नाराजगी जताई थी, लेकिन अब जबकि उन्हें न्योता मिल चुका है. तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा का अपनी खुशी जाहिर की है. जिसमे उन्होंने भगवान और अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया ।
Ram Mandir समिति को भी उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि जीवन में यह एक बार मिलने वाला अवसर है और किसी को ये मौका दोबारा नहीं मिल पाएगा.
एक्टर ने रामानंद सागर को भी धन्यवाद दिया की उन्होंने अपने शो में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने की अनुमति दी।
फैंस के साथ उन्होंने ये अच्छी खबर अपने जन्मदिन पर साझा की. साथ ही उन्होंने बताया कि इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता था.