Yuzvendra Chahal & Orry: सोशल मीडिया पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का ओरी के साथ वाला तस्वीर खूब सुर्खियों में है।
सभी जानते है की ओरी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके है,ऐसे में वे अपने चिर परिचित अंदाज में ही चहल के साथ चिपके हुए दिख रहे हैं. चहल ने Orry के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया है. ….
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर चहल ने जैसे ही पोस्ट किया तो कमेंट बॉक्स में रिएक्शंस की भरमार आ गई. सभी का कॉमेंट काफी मजेदार है।
Whatsapp Channel |
Yuzvendra Chahal के लिए किसी ने लिखा है कि आप ये किस लाइन में आ गए तो,कोई लिखता है चलो इसको एक और मिल गया. सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब ट्रेंड कर रहा है.और कुछ को तो नया मीम भी मिल गया।
सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं Orry
ओरी की लाइफस्टाइल को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है, उनके ड्रेसिंग सेंस से लेकर हेयर स्टाइल तक सभी की चर्चा होती है, बड़ी नामी शख्सियतों के साथ Orry का होना हर किसी को हैरान कर देता है।
बॉलीवुड की बड़ी पॉर्टियों में उन्हीं का क्रेज है. लगभग हर एक्टर या एक्ट्रेस के साथ उनकी तस्वीर नजर आ जाएंगी. यही वजह थी कि उनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्साहित भी रहे। bigg Boss 17 में भी वे पहुंचे थे जहां उन्होंने इन सभी बातों का जवाब दिया..
टीम से अंदर-बाहर हो रहे Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal फिलहाल तो टीम इंडिया से अंदर-बाहर ही चल रहे हैं. टीम में अभी बढ़िया बढ़िया स्पिनर्स होने के चलते उनका स्थान पक्का नहीं हो पा रहा है.
2023 world cup स्क्वाड से भी वे बाहर थे. साथ ही अब उन्हें भारत की टी20 स्क्वाड में भी कम ही मौके मिल रहें है. ऐसे में t20 world cup खेलना भी असमंजस की स्थिति में है।