Rohit-Virat की टी20 world Cup से महज पांच महीने पहले भारतीय टी20 टीम में वापसी के बाद से लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कुछ लोग जहां अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के इस कॉल का समर्थन करते दिख रहे है, तो वहीं कुछ ने 2022 टी20 world Cup में सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने के बाद से अनुभवी खिलाड़ियों के लंबे समय तक नहीं खेलने और अचानक से वापसी करने के फैसले पर सवाल खड़े किए है।
हालांकि, सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इन आलोचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। गाने के अंदाज में ही उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
Whatsapp Channel |
2022 में एडिलेड में भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के 14 महीने बाद Kohli और Rohit पहली बार टी20 में साथ खेलते नजर आएंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 में दोनों साथ खेलते दिख सकते हैं। रोहित पहले मैच में खेलते दिखे थे, वहीं,निजी कारणों से कोहली ने पहले मैच से दूरी बनाई थी।
अब जब दोनो की वापसी हो चुकी है तो कई पूर्व दिग्गजों और विशेषज्ञों ने उनकी वापसी पर सवाल उठाए हैं कि क्या ये टीम में युवा प्रतिभाओं में निवेश करने को लेकर एक उचित कदम है?
हालांकि, Yuvraj को लोगो की ऐसी बातो का बुरा लगा। और उन्होंने इसे फिल्म ‘अमर प्रेम’ के सुपरहिट गाने के जरिए अपने शब्द बयां किए, उन्होंने कहा- ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…
साथ ही युवी ने दोनों खिलाड़ियों के एक साल से भी ज्यादा समय तक प्रारूप से बाहर रहने के पीछे की वजह भी बताई।
युवी ने कहा, ‘ऐसा इस कारण है क्योंकि वे तीनों प्रारूपों के लिए खेलते हैं। इसी के चलते 14 महीने बाद लौटे हैं। आप यदि तीनों प्रारूपों में खेलते हैं तो अपने कार्यभार का प्रबंधन आपको करना होगा। यह चयनकर्ताओं के लिए एक सवाल है।’
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में युवराज ने आगामी t20 world cup के लिए कप्तान के रूप में रोहित का सपोर्ट किया।
हालांकि चर्चा इन बातो पर भी हो रही है कि जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपनी चाहिए या नहीं।इसकी चर्चा तब भी हुई थी जब रोहित इस प्रारूप से बाहर थे और उनके विश्व कप टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी पर भी संदेह था।
युवी ने इसपर कहा की, ‘मैं यह कह सकता हूं कि रोहित बेहतरीन कप्तान हैं। IPL की पांच ट्रॉफी उन्होंने जीती हैं। (विश्व कप) फाइनल तक वह हमें ले गए।
भारत के हमारे श्रेष्ठ कप्तानों में से वे एक रहे हैं। उनके कार्यभार का हमें प्रबंधन करना होगा। मुझे इस समय जानकारी नहीं है की हार्दिक की फिटनेस को लेकर क्या स्थिति है। यह चयनकर्ताओं का निर्णय है।