Ira-Nupur Wedding Reception में बॉलीवुड सितारों से लेकर कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई,इस पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अब खूब ट्रेंड कर रही है,जिसमे दिग्गज एक्टर Dharmendra का एक वीडियो भी है….
धर्मेंद्र की एंट्री होते ही दूर भागीं हसन बहनें (Hassan sisters ran away as soon as Dharmendra entered)
Dharmendra के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि साउथ एक्टर कमल हासन(Kamala hasan) की दोनो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन (Shruti and Akshara Haasan) पैपराजी के सामने खूब पोज दे रही हैं.इसी बीच धर्मेंद्र की एंट्री हो जाती है और वे कैमरे में पोज देने लग जाते हैं, ये देख दोनों एक्ट्रेसेस साइड होकर दूर भागती हैं और फिर जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
वीडियो देख लोगों का आया रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी इसपर दे रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट कर लिखा कि ‘ये शेर पुतर है, वाह जी वाह क्या बात! इस उम्र में भी वे इतने स्ट्रॉन्ग और फिट हैं…’.
Whatsapp Channel |
लोगों को आया एक्ट्रेस पर गुस्सा
श्रुति और अक्षरा के जेस्चर की भी बहुत से लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने कहा कि कम से कम इनको धर्मेंद्र पाजी के पैर तो छूने चाहिए थे.
तो एक शख्स ने कमेंट कर लिखा ‘ये दोनों तो धर्मेंद्र जी को देख ऐसे हंसते हुए भागे जा रही हैं मानो उन्होंने कोई जोकर देख लिया हो..’