Happy Birthday Dipika Padukone: Bollywood इंडस्ट्री की क्वीन अभिनेत्री Deepika Padukone का आज Birthday है, अपने bollywood के करियर के इस सफर में कई हिट फिल्में देने वाली Deepika Padukone के बारे में जानते हैं।
दीपिका पादुकोण बर्थडे।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 39वा बर्थडे मना रही है। दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ है। उनकी माता उज्जवला पादुकोण ट्रैवल एजेंट रही, जबकि उनके पिता एक बैडमिंटन प्लयेर रहें।
Deepika Padukone ने मॉडलिंग से कि थी करियर की शुरुवात
Deepika Padukone ने अपनी करियर की शुरुवात मॉडलिंग से कि थी, बाद में मॉडलिंग में सफलता के बाद bollywood इंडस्ट्री में कदम रखने वाली Deepika Padukone आज bollywood इंडस्ट्री की क्वीन है।
Whatsapp Channel |
“ओम शांति ओम” bollywood में पहली फ़िल्म रही Deepika Padukone की।
निर्देशक फराह खान की साल 2007 मे आई फिल्म “ओम शांति ओम” Deepika Padukone की पहली फ़िल्म रही जिसमे अपने अभिनय से अपने पहले ही फ़िल्म में ही दर्शकों को पसंद आ गई Deepika Padukone.
कई सुपरहिट फिल्में दी है Deepika Padukone ने।
अपने “ओम शांति ओम” डेब्यु फ़िल्म की सफलता के बाद Deepika Padukone ने कई सुपरहिट फिल्में दी है जिसमे, जवान, पठान, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में शामिल रही।
खुद के प्रोडक्शन में बनाई है फ़िल्म Deepika Padukone ने।
Bollywood इंडस्ट्री में अभिनय के बाद ख़ुद की प्रोडक्शन में भी फ़िल्म बनाई है Deepika Padukone ने जिसमें रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म “83” और “छपाक” रही है।
जनवरी मे अपने एक्शन फिल्मों में दिखाईं देंगी Deepika Padukone।
जनवरी में Deepika Padukone अपने कई फिल्मों में नज़र आने वाली है जिसमें 12 जनवरी को “कल्कि 2898 एडी” मे प्रभास के साथ नजर आएंगे, वही 24 जनवरी 2024 को ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर मे उनके साथ नजर आएंगी।