Ayodhya Ram mandir के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बड़े जोरो शोरो से जारी है,इसी बीच मंदिर के द्वार पर जो मनमोहक मूर्तियां विराजित की गई है वह भी चर्चा का विषय बना हुआ आइए जानते हैं इस बारे में…
Ayodhya Ram mandir की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में रामलला के भवन को सजाने का काम तेजी में है, 22 जनवरी के दिन का इंतजार सभी को है।
वहीं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार पर सिंह, हनुमान जी, गज और गरुड़ जी की मूर्तियां विराजित की गई है। Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश भर में दिवाली की भांति उत्सव का माहौल होगा।
Ayodhya Ram mandir : बता दें राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से ये मूर्तियां बनाई गई है। जो की मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थापित होगा।
प्रभु श्रीराम की मूर्ति अयोध्या में बनाई जाएगी जो कि काफी ऊंची राम की प्रतिमा होगी। उसकी ऊंचाई लगभग 823 फुट के लगभग होगी। और उसे पंच धातुओं के मिश्रण से बनाया जाएगा। यह मूर्ति अयोध्या के सरयू नदी के तट पर स्थापित होगा।