Govt exam: UP से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाप ने अपनी बेटा-बेटी के साथ ही लखनऊ में सरकारी नौकरी की तैयारी करी और साथ में लेखपाल बने…
यूपी में लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है । ऐसे में इसी बीच UP से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
एक तरफ सेना से रिटायर्ड पिता ने सफलता प्राप्त की तो दूसरी तरफ उनकी बेटी ने भी अपने पहले एटेम्पट में यूपी में लेखपाल के पद पर बाजी मारी ली। पिता-पुत्री का साथ में सिलेक्शन होने से परिवार में दुगुनी खुशी आई है।
एक साथ बाप-बेटी ने करी लेखपाल की पढाई
दरअसल, बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे जवाहर तिवारी गांव के एक शख्स ने अपनी बेटी के साथ लेखपाल का एग्जाम पास कर लिया।
इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद पिता रवींद्र त्रिपाठी 19 साल की उम्र में ही सेना में शामिल हो गए। नौकरी करते हुए ही उन्होंने 2004 में स्नातक की परीक्षा पास कर ली,जब वे रिटायर हुए तो अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी और बेटा दीपेंद्र त्रिपाठी के साथ वे लखनऊ में बैंकिंग सेक्टर की तैयारी करने लगे।
उन्होंने अपनी बेटी के साथ SBI PO की प्री परीक्षा निकल ली थी किंतु मेन्स क्रैक नहीं हो पाया। फिर साल 2021 में यूपी पुलिस में उनका चयन उप निरीक्षक पद के लिए हुआ। ट्रेनिंग के लिए उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिला। लेकिन परिवार के कारण वे उसे ज्वाइन नहीं कर पाए।
परिवार में दोहरी खुशी का माहौल
30 जनवरी की देर शाम जब राजस्व लेखपाल की परीक्षा का रिजल्ट आया, तो परिवार में खुशी की लहर छा गई। दरअसल, रिजल्ट लिस्ट में दोनों बाप बेटी सफल हुए थे।