Abhishek Kumar का Bigg Boss 17 से हुआ पत्ता साफ, Ankita Lokhande ने दिखाया बाहर का रास्ता.. - News4u36
   
 
Abhishek Kumar Bigg Boss 17

Abhishek Kumar का Bigg Boss 17 से हुआ पत्ता साफ, Ankita Lokhande ने दिखाया बाहर का रास्ता..

Bigg Boss 17 से Abhishek Kumar बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद से bigg Boss का रोमांच और भी बढ़ गया है,अब खबर है कि सलमान खान अभिषेक को फिर से शो में वापस ला सकते हैं…

Big Boss 17’ में अब प्यार दोस्ती वाला किस्सा खत्म हो चुका अब सीधे वार और टकरार की बातें चल रही हैं. पति-पत्नी में भी अनबन होने लगी है. इसी बीच Ankita Lokhande कप्तान बनकर छा गई हैं.

हालांकि शो से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है. खबर है कि Abhishek Kumar को bigg Boss शो से बाहर कर दिया गया है. Ankita ने बिग बॉस के सामने खुद उनके नाम का एविक्ट किया है.

अभिषेक को घर से बाहर करने के लिए Ankita Lokhande ने अपने स्पेशल पावर का इस्तेमाल किया है. जबकि खबर ये भी है कि वीकेंड के वार में सलमान खान उन्हें घर के अंदर फिर वापसी कराएंगे।

दरअसल, एक लेटेस्ट एपिसोड में Abhishek Kumar- Samarth Jurel और Isha Malaviya को थोड़ा उग्र होते देखा गया. तीनों में जमकर बहसबाजी हुई थी. लेकिन आखिर में ये हाथापाई में बदल गई.

लड़ाई में Abhishek इतना भड़क गए की समर्थ जुरेल को थप्पड़ तक मार दिया. झड़प में Big Boss को भी आना पड़ा और अभिषेक पर एक्शन लेना पड़ा.

वहीं Ankita Lokhande के पास बतौर कप्तान ये पावर है की वह अपने स्पेशल पावर का उपयोग कर जो भी हिंसा करने वाला शख्स है उसपर एक्शन ले सकती हैं.

इस तरह स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल कर Ankita ने Abhishek Kumar को हिंसा करने के लिए एविक्ट किया. इसी वजह से अभिषेक को बाहर जाना पड़ा।

इस अचानक एलिमिनेशन ने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि अब ऐसी खबरें हैं कि Salman Khan वीकेंड के वार में इस एलिमिनेशन पर अपना बयान देंगे, हो सकता है वे Abhishek को दूसरा मौका भी दे.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें