Rakul Preet Singh जल्दी ही jackky bhagnani के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं इससे पहले ही एक्ट्रेस का gym workout करते विडियो वायरल हो रहा है जिसमें Rakul Preet Singh ख़ूब पसीना बहाते नज़र आ रही है।
21 फ़रवरी को शादी के बंधन मे बंधेगी Rakul Preet Singh.
एक्ट्रेस Rakul Preet Singh 21 फ़रवरी को एक्टर और प्रोड्यूसर jackky bhagnani के साथ शादी करने वालीं है, जिसका अभी तक दोनो ने कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकीन उनके परिवारजनों में तैयारिया देखने को मिल रही है।
Rakul Preet Singh का gym workout video.
शादी से पहले ही Rakul Preet Singh gym workout करते नज़र आई, जिसमें वो 100kg लेग वेट कर पसीना बहाते नज़र आई, जिसका विडियो Rakul Preet Singh ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।