बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है। जब कंगना रनौत ने करण जौहर को इसका ‘मुख्य चेहरा’ बताया, तब से यह बहस और भी तेज हो गई। हालांकि, इंडस्ट्री के कई कलाकार इस पर अलग-अलग राय रखते हैं।
अब इस बहस में मशहूर अभिनेता राजपाल यादव ने भी अपनी बात रखी है और कहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसी कोई चीज़ नहीं है।
🎤 क्या बोले राजपाल यादव?
ANI को दिए इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा:
“अगर बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता, तो शाहरुख खान, अनुपम खेर, परेश रावल और मैं खुद कैसे इंडस्ट्री में होते?”
उन्होंने कहा कि उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, और न ही किसी ने उन्हें गाइड किया। वो खुद अपने सपने के पीछे चले और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
🎭 बाहरी कलाकारों की कामयाबी का उदाहरण
राजपाल यादव ने बताया कि:
धर्मेंद्र
संजीव कुमार
अक्षय कुमार
जैसे कई बाहरी कलाकारों ने बिना किसी फिल्मी कनेक्शन के बॉलीवुड में नाम कमाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि “खेल या सिनेमा में कोई किसी का जीवन नहीं बना सकता। अंदर से आवाज़ आनी चाहिए।”
🧬 “स्टार किड सफल होगा, ये जरूरी नहीं”
राजपाल ने कहा:
“कोई स्टार का बच्चा चलेगा कि नहीं, यह दर्शक और ऊपरवाला तय करता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके 200 से ज्यादा रिश्तेदार हैं, लेकिन वो किसी एक को भी फिल्मों में नहीं ला पाए। अगर नेपोटिज्म होता, तो शायद आज पूरा परिवार फिल्मों में होता।
🎥 किस फिल्म में नजर आएंगे राजपाल यादव?
राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत 1999 की फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी।
इसके बाद उन्होंने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘ढोल’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया।
अब वो जल्द ही नजर आएंगे फिल्म ‘Welcome to the Jungle’ में, जो एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म होगी।