Sanjay Leela Bhansali ने अपनी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज “Heeramandi” की first song ‘sakal ban’ release कर दिया है।
Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज “Heeramandi”.
Bollywood को दमदार फ़िल्म देने वाले Sanjay Leela Bhansali वेब सीरीज “Heeramandi” से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यु करने जा रहे हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
“Heeramandi” का first song ‘sakal ban’.
“Heeramandi” से Producer Sanjay Leela Bhansali ने first song ‘sakal ban’ release किया है, जिसे राजा हसन ने अपनी आवाज दी है।
6-7 गाने होंगे वेब सीरीज Heeramandi में।
ओटीटी प्लेटफार्म के Netflix पर रिलीज़ होने वाली “Heeramandi” की रिलीज़ डेट अभी तक नहीं आई है, खबर है कि इसमें 6 से 7 गाने होंगे जो काफ़ी अच्छा होगा।