Stree 2 Box Office Collection Day 8: स्त्री 2″ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छा चुकी है। 15 अगस्त को अक्षय कुमार की “खेल खेल में” और जॉन अब्राहम की “वेदा” जैसी कई फिल्मों के साथ हुई टक्कर के बावजूद, “स्त्री 2” ने सबको पीछे छोड़ दिया है। जहां अक्षय और जॉन की फिल्में दर्शकों के इंतजार में हैं, वहीं “स्त्री 2” के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी ने हर दिन बेहतरीन कमाई की है।
Stree 2 Box Office Collection Day 8
रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 290.85 करोड़ रुपये हो गया है। अब “स्त्री 2” 300 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ ही दूर है और यह फिल्म जल्द ही इस मील का पत्थर पार कर लेगी।
स्त्री 2 स्टार कास्ट
“स्त्री 2” में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, और आपारशक्ति खुराना ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और यह दिनेश विजान के सुपरनेचुरल यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म है।