सिद्धांत चतुर्वेदी को पिछली बार फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था, जिसमें अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी थे। इस फिल्म की कहानी और सिद्धांत के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।
सिद्धांत, जो फिल्म ‘गली बॉय’ से मशहूर हुए, अब अपनी अगली फिल्म ‘युद्धरा’ के ट्रेलर में नजर आए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था।
ट्रेलर में सिद्धांत का एक अलग, खतरनाक अवतार देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उनका एक्शन और दमदार डायलॉग्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म में राघव जुयाल विलेन के रूप में जोरदार एंट्री करते हैं, और मालविका मोहनन की मौजूदगी कहानी में रोमांच और सस्पेंस जोड़ती है। ट्रेलर में काफी खून-खराबा दिखाया गया है, और इसमें राम कपूर और गजराज राव की भी झलक देखने को मिलती है।
Whatsapp Channel |
ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। कुछ लोग राघव से प्रभावित हैं, तो कुछ सिद्धांत के फैन हो गए हैं। किसी ने कहा, ‘अब एमसी शेर फिर से पर्दे पर धमाल मचाएगा।’ किसी ने लिखा, ‘इसी तरह के किरदार सिद्धांत को असली स्टार बनाते हैं।’
फिल्म ‘युद्धरा’ 20 सितंबर को रिलीज होगी। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे भारत और विदेशों में शूट किया गया है। फिल्म का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है, जो पहले श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के लिए जाने जाते हैं।
सिद्धांत को फिल्म ‘गली बॉय’ से बड़ी पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने ‘एमसी शेर’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। अब वे करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनाई गई है।