Miss World का ताज जितने से चूकीं Sini Shetty, हुई भावुक तो मां ने संभाला... - News4u36
   
 
Sini shetty

Miss World का ताज जितने से चूकीं Sini Shetty, हुई भावुक तो मां ने संभाला…

इस बार Miss World 2024 का ताज चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा जितने में कामयाब रही. भारत का प्रतिनिधित्व कर रही Sini Shetty इस प्रतियोगिता में हार गई, जिससे वह काफी भावुक हो गईं. 

फाइनली 9 मार्च के दिन Miss World 2024 को उसका विजेता मिल गया है. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा के सिर पर यह ताज सजा, वहीं फर्स्ट रनर-अप लेबनान की यास्मीना रही.

भारत को Sini Shetty ने इस साल रिप्रेजेंट किया था. लेकिन वो इस खिताब को जीतने में असफल रही.टॉप 8 में तो सिनी ने अपनी जगह बना ली थी, लेकिन टॉप तक नहीं पहुंच पाईं. इस बीच अब सिनी का एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

Sini Shetty हुईं भावुक

सिनी शेट्टी को मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं जीत पाने से गहरा दुख पहुंचा है,जिससे वह बेहद इमोशनल भी हो गईं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है उसमे वह अपनी मां के गले लग कर रोती नजर आ रही हैं. सिनी को ऐसा देख सभी का दिल टूट रहा है. वहीं, उनकी मां उन्हें हौसला देती दिख रही है।

sini shetty मिस इंडिया 2022 रह चुकी हैं

भले ही sini shetty Miss World का खिताब अपने न कर पाईं हो, लेकिन इससे पहले भी कई बार वह अपने फैमिली को गर्व महसूस करा चुकी हैं.

सिनी शेट्टी ने साल 2022 मिस इंडिया प्रतियोगिता में कर्नाटक को रिप्रेजेंट किया था. जिसमे वह मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने में सफल रही थी।

Sini Shetty कौन हैं ?

कर्नाटक में जन्मी Sini Shetty एक भारतीय मॉडल हैं. जो की एक शाही परिवार से आती हैं. सिनी ने मिस इंडिया का खिताब महज 21 साल की उम्र में अपने नाम कर लिया था. सिनी फिलहाल चार्टेड अकाउंटेंड की पढ़ाई कर रही हैं. साथ ही वह एक बेहद अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें