रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी तेज़ हो गई है। रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ जनता को भटकाने का काम करती है, उसके पास अब कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं बची है।
मूणत ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश को योजनाबद्ध तरीके से लूटा गया। गिरोह बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा हड़पा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब गुटों में बंट चुकी है और गुटबाजी अपने चरम पर है। कांग्रेस के हालिया अधिवेशन में पीसीसी चीफ की तस्वीर तक नहीं दिखी, जो इस बात का सबूत है कि पार्टी में एकता नहीं रही।
राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ अख़बारों की सुर्खियों में रह गई है, जमीन पर उसका कोई असर नहीं बचा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है, अब खड़गे जी अपनी ज़मीन तलाशने आ रहे हैं।
मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किए गए भ्रष्टाचार की असलियत सामने आ रही है। कई नेता जेल में हैं और कई फरार हैं। ऐसे में कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए। छत्तीसगढ़ का किसान, युवा और बेरोजगार कांग्रेस से पूरी तरह निराश हो चुका है।