Raipur SI death: रायपुर के चंद्रखुरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सब-इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दौड़ते समय अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सात साल बाद निकली थी भर्ती
यह भर्ती सात साल बाद निकली थी, जिसके लिए अभ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे थे। राजेश कोसरिया ने एक हफ्ते पहले ही ट्रेनिंग शुरू की थी। आज सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था, तभी कुछ देर बाद राजेश की हालत खराब हो गई।
परिजनों ने जांच की मांग की
अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अब परिजन इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
10 मार्च को मिलने वाला था नियुक्ति पत्र
10 मार्च को मुख्यमंत्री सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने वाले थे, जिसमें राजेश का भी नाम था। बताया जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था।