सहारनपुर की रहने वाली ईशा अरोड़ा (Isha Arora) भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी हैं जिनकी चुनाव में इस बार दूसरी बार ड्यूटी लगाई गई है…
पोलिंग पार्टियों को सहारनपुर के जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाऊस से रवाना किया गया था. इसी बीच ईशा अरोड़ा भी अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ईवीएम मशीन एवं अन्य सामग्रीयों को लेकर निकलती हुई दिखी तो उन्हें देख सभी लोग हैरान रह गए और कुछ तो उन्हे कंगना रनौत तक कहते हुए नजर आए…
लोगों के अनुसार ईशा अरोड़ा के साथ सहारनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया,जिससे ये संदेश दिया जा रहा है की इस प्रकार की तस्वीरों से कहीं ना कहीं वोटिंग के प्रतिशत पर भी असर पड़ सकता है.
बता दें कि Isha Arora सहारनपुर की निवासी हैं जो भारतीय स्टेट बैंक में एक कर्मचारी हैं चुनाव में उनकी ये दूसरी बार ड्यूटी लगाई गई हैं।
कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव महंगी में पोलिंग पार्टी में P1 के पद पर ईशा की ड्यूटी लगीं. ईशा अरोड़ा के इस वीडियो और फोटो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान आकर्षित किया है…
Isha Arora की तस्वीर देख लोगो के आए मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने चुनाव अधिकारी की तस्वीरों को देख कहा की ये तो किसी सेलिब्रिटी से कम नही है भाई..
एक और ने कहा – मेरा भी मतदान केंद्र वहीं शिफ्ट करादों कोई जहां इन कन्या का ड्यूटी लगा हुआ है..
ऐसी अधिकारी के यहां मतदान केंद्र मिले तो मैं घंटो तक लाइन में खड़े रहने के लिए तैयार हूं…