Viral video: दौड़कर Lamborghini पर चढ़ी लड़की, रील बनाने के चक्कर में किया करोड़ों का सत्यनाश… - News4u36
   
 
Viral video

Viral video: दौड़कर Lamborghini पर चढ़ी लड़की, रील बनाने के चक्कर में किया करोड़ों का सत्यनाश…

Viral video: आज कल लोगो में रील बनाने का क्रेज काफी बढ़ चुका है, इसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे एक लड़की ने लाखो का नुकसान कर दिया….

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में
@snowbunnyjelly नाम की एक टिकटॉक यूजर है जो की पब्लिक में रील बनाने के लिए वहां पर खड़ी झुई एक हाईफाई कार लेम्बोर्गिनी की छत पर डांस करने के लिए तैयार है.

कार के सामने से वह दौड़ती हुई विंडशील्ड पर पांव रखकर कार की छत पर चढ़ जाती है. पांव रखने से विंडशील्ड पूरी तरह से चटक जाति है लेकिन इन सबको नजरअंदाज करते हुए लड़की अपने डांस स्टेप करने में मगन है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- ‘ सिर्फ व्यूज और लाइक पाने के लिए लोग ऐसा क्यों करते हैं?’.

एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा- इतनी महंगी कीमत वाली लग्जरी कार का सत्यानाश कर डाला और बेफिक्र होकर नाच रही है.कुछ ने तो इतनी आसानी से शीशे के टूट जाने पर भी हैरानी जताई. कुछ लोगों ने कहा कि ये हो सकता है पूरी तरह से स्क्रिप्टेड हो।

viral video
Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें