नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कनाडा दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से उनकी मुलाकात हुई, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी भी शामिल रहीं।
G-7 समिट में जब पीएम मोदी और मेलोनी आमने-सामने आए तो दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत भी की। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मेलोनी ने शेयर की तस्वीर, लिखा- “भारत और इटली की दोस्ती गहरी है”
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा –
🗨️ “इटली और भारत एक गहरी दोस्ती से जुड़े हैं।”
पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा –
🗨️ “मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं प्रधानमंत्री मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे नागरिकों को लाभ मिलेगा।”
पहले भी हुई हैं मुलाकातें
COP28 दुबई: दोनों नेताओं की दोस्ती तब भी चर्चा में आई थी, जब मेलोनी ने पीएम मोदी संग सेल्फी पोस्ट कर लिखा था – “अच्छे दोस्त, #Melodi”
G-20 समिट: इस इवेंट में भी दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद इंटरनेट पर बॉलीवुड गानों के साथ मीम्स और वीडियो वायरल हुए थे।