PM Modi Foreign Visit 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को 8 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह उनके पिछले 10 वर्षों की सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा मानी जा रही है। इस दौरे में पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे।
घाना पहुंचेंगे सबसे पहले
पीएम मोदी बुधवार शाम को घाना पहुंचेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशकों में पहली घाना यात्रा होगी। रवाना होने से पहले मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“आज शाम को मैं घाना पहुंचूंगा, जो अफ्रीका में भारत का अहम दोस्त और वैश्विक दक्षिण में एक प्रमुख भागीदार है। राष्ट्रपति महामा से मुलाकात में भारत-घाना सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा। 3 जुलाई को घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद अर्जेंटीना
घाना के बाद पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला बिसेसर से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में आर्थिक और सांस्कृतिक साझेदारी को मजबूती देने पर चर्चा होगी।
इसके बाद मोदी अर्जेंटीना जाएंगे। यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर वहां पहुंचेंगे। उन्होंने लिखा:
“भारत-अर्जेंटीना के बीच G20 और टेक्नोलॉजी व इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ रहा है।”
ब्राजील में BRICS सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अर्जेंटीना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील जाएंगे जहां वे BRICS सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेंगे। यह उनकी ब्राजील की चौथी यात्रा होगी। वे राष्ट्रपति लुईस लूला डा सिल्वा से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
इस दौरान भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने पर जोर देगा। BRICS घोषणापत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाए जाने की उम्मीद है।