PKL 11: यूपी योद्धाज ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 69वें मैच में तमिल थलाइवाज को 40-24 से हराकर अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई। इस जीत के साथ यूपी को 11 मैचों में पांचवीं जीत मिली, जबकि थलाइवाज को 12 मैचों में सातवीं हार मिली।
यूपी की ओर से भवानी राजपूत ने 10 अंक और डिफेंस से हितेश ने 6 अंक जुटाए। वहीं, थलाइवाज के लिए नितेश ने डिफेंस में 6 अंक और विशाल चहल ने रेड में 6 अंक बनाए। पहले हाफ में थलाइवाज 9-7 से आगे थे, लेकिन यूपी ने वापसी करते हुए दूसरा हाफ 20-14 से जीता और मैच में जीत हासिल की।
यूपी के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया, और थलाइवाज को आलआउट करने के बाद उन्होंने स्कोर को 26-17 तक बढ़ाया। अंत में यूपी ने थलाइवाज को कोई वापसी का मौका नहीं दिया और 40-24 से जीत दर्ज की।