Paris Olympics 2024 को लेकर सभी भारतीयों का उत्साह चरम पर है,सभी आस लगाए बैठे हैं की भारत के खिलाड़ी देश को मेडल दिलाने में अपना पूरा जोर लगाएंगे और मेडल जीत लेंगे,इसी बीच एक कम्पनी ने दावा किया है की यदि नीरज चोपड़ा देश को स्वर्ण पदक दिलाते हैं तो वे प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क वीजा भेजेंगे….
Paris Olympics 2024: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को भाला फेंक मुकाबले के लिए एकदम तैयार हैं। नीरज चोपड़ा से करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जुड़ी हैं की इस बार भी उनका गोल्डन बॉय कुछ खास करने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार हैं।
इस मौके पर ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन प्लेटफ़ॉर्म एटलिस (Atlys) के फाउंडर और सीईओ मोहक नाहटा (CEO Mohak Nahta) ने Paris Olympics 2024 के माहौल को लेकर थोड़ा और उत्साह जगाते हुए ये वादा किया है कि नीरज चोपड़ा यदि ओलंपिक में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत जाते है तो ‘सभी को मुफ्त वीजा’ (Free VISA) दिया जाएगा। लिंक्डइन (LinkedIn) पर मोहक नाहटा ने यह ऐलान किया है।
Atlys पर विजिटर्स की संख्या में 124% का हो गया इजाफा
मोहक नाहटा के इस अनोखे ब्रांडिंग के चलते पहले से ही एटलिस वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या में 124 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नाहटा की पोस्ट को शेयर करते हुए एटलिस सपोर्ट ने कहा है की, “इस साल अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट पर टिक करने का समय आ गया है!! नीरज चोपड़ा भारत के लिए यदि गोल्ड मेडल जीत लेते हैं, तो व्यक्तिगत रूप से हम सभी को फ्री में वीजा भेजेंगे!”
कब मिल पाएगा Atlys के इस ऑफर का फायदा
Atlys के सीईओ के मुताबिक पेरिस ओलिंपिक में यदि चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो उनकी कंपनी की तरफ से सभी यूजर्स को फ्री वीज़ा दिया जायेगा, एटलिस की तरफ से एक दिन के लिए ये ऑफर लागू होगा, पूरी तरह से वीज़ा निःशुल्क होगा, जिसके लिए कोई हिडन चार्ज भी नहीं रहेगा। फ्री वीजा लिस्ट के लिए सभी देशों को कवर किया गया है, सभी अपनी मर्जी से देश का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं।
फ्री वीजा कैसे मिलेगा (How to get free visa)
फ्री वीजा के लिए मोहक नाहटा के लिंक्डइन पोस्ट पर कमेंट्स में अपना ईमेल डालें, जिससे Atlys आपके लिए फ्री वीज़ा क्रेडिट के साथ एक अकाउंट बनाएगी।