छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला कोयलापानी में एक नवजात बच्चा खेत में मिला। नवजात को दफन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसकी रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। बच्चा कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ था।
ग्रामीणों ने तुरंत नवजात को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई। सीतापुर मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम निकुंज ने बताया कि बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत अब ठीक है।
धमतरी में भी मिला था जिंदा नवजात
कुछ दिन पहले धमतरी जिले के चरोटा गांव में भी एक और जिंदा नवजात नाले में मिला था। उसे यूरिया खाद की प्लास्टिक बोरी में बंद कर नाले में फेंका गया था। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने रोने की आवाज सुनी और नवजात का पता चला। इसके बाद मितानिन की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी जान बचाई गई।