छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, और दुर्ग जिले में भी इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 20 दिनों में जिले में स्वाइन फ्लू के 23 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है।
सूचना के अनुसार, आज सेक्टर 4 के एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इससे पहले, सेक्टर 5 और कुम्हारी के दो बुजुर्गों की भी इसी बीमारी से जान चली गई थी। कल, भिलाई में एक ही दिन में तीन नए मामले सामने आए हैं, जो कोहका, कैंप एक और पदुमनगर के निवासी हैं। इन तीनों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भिलाई में, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य मरीज अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं।