Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। जवानों ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। यह घटना इंदागांव थाना क्षेत्र की है।
मुठभेड़ की शुरुआत कैसे हुई?
सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने इंदागांव इलाके में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार को कंडासर और नागेश के बीच जंगल में पहुंचने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को ढेर कर दिया।
इलाके में अब भी चल रही मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी है और और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए हैं।
शवों की पहचान जारी
पुलिस ने मारे गए तीन नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। हालांकि, उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।