MP Grah Jyoti Yojana: 140 करोड़ की सब्सिडी से इंदौर के 28 लाख से अधिक उपभोक्ता हुए लाभान्वित News4u36
MP Grah Jyoti Yojana

MP Grah Jyoti Yojana: 140 करोड़ की सब्सिडी से इंदौर के 28 लाख से अधिक उपभोक्ता हुए लाभान्वित

20250616_121247

MP Grah Jyoti Yojana: इंदौर: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अटल गृह ज्योति योजना के तहत एक महीने में मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 28 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 140 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है। इस योजना के अंतर्गत पहले 100 यूनिट बिजली का बिल सिर्फ 1 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दिया गया।

MP Grah Jyoti Yojana: इंदौर जिले में सबसे अधिक, 3.5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया। इंदौर के साथ-साथ धार, उज्जैन, खरगोन, रतलाम, देवास, मंदसौर, बड़वानी और झाबुआ के भी हजारों उपभोक्ताओं को इस योजना से फायदा हुआ है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि यह सब्सिडी उन घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिनकी रोजाना औसत बिजली खपत 5 यूनिट तक होती है। यदि खपत इससे ज्यादा होती है, तो वे सब्सिडी के पात्र नहीं होते। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने योजना का फीडबैक लेकर इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस योजना ने राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में राहत दी है।

Facebook
X
WhatsApp
Print