Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र इस साल 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने इसकी घोषणा की है। इस बार सत्र के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले बयान और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जोरदार हंगामे के आसार हैं।
🔹 ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर बनेंगे बहस का मुद्दा
रीजीजू ने बताया कि संसद सत्र में सभी जरूरी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की समिति ने इस सत्र के लिए तारीखें तय की हैं।
🔹 विपक्ष ने मांगा था विशेष सत्र
‘इंडिया गठबंधन’ के 16 दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। इस पत्र पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अभिषेक बनर्जी सहित कई बड़े नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे।
🔹 न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर महाभियोग की तैयारी
सरकार इस सत्र में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वर्मा पर कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप हैं। पीटीआई के मुताबिक, उनके आवास से जली हुई नकदी मिलने के बाद मामला सामने आया था।