कॉम्पैक्ट SUV की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है। अप्रैल में भी इस सेगमेंट की गाड़ियों ने जबरदस्त बिक्री की है।
1.मारुति ब्रेजा
अप्रैल में 16,971 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV रही। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल की तुलना में 1% कम है।
2.टाटा नेक्सन
15,457 यूनिट्स के साथ टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर रही। पिछले महीने यह तीसरे स्थान पर थी।
3.मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
14,345 यूनिट्स बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही फ्रोंक्स की बिक्री लगभग पिछले साल के बराबर रही।
4.टाटा पंच
मार्च में पहले स्थान पर रहने वाली टाटा पंच अप्रैल में गिरकर चौथे नंबर पर आ गई। इसकी बिक्री 12,496 रही, जो पिछले साल की तुलना में 35% कम है।
5.किआ सोनेट
8,068 यूनिट्स के साथ किआ सोनेट पांचवें पायदान पर रही।
6.हुंडई वेन्यू
7,953 यूनिट्स बिक्री के साथ वेन्यू छठे नंबर पर रही। यह पिछले साल की तुलना में 13% कम है।
7.महिंद्रा XUV 3XO
7,568 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह SUV सातवें स्थान पर रही और इसकी बिक्री में 89% की बढ़ोतरी हुई।
8.हुंडई एक्सटर
5,416 यूनिट्स के साथ एक्सटर आठवें स्थान पर रही।
9.स्कोडा काइलाक
5,364 यूनिट्स बिक्री के साथ यह SUV नौवें नंबर पर रही।
10.किआ साइरोस
4,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ साइरोस ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई।