Ather Energy के द्वारा भारतीय मार्केट में Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है, 450 सीरीज के बाद यह ब्रांड की दूसरी बिल्कुल नई पेशकश रही , इस स्कूटर की खास बात ये है की इसे फैमिली स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत भी लोगो के बजट में है, जो की 1.10 लाख एक्सशोरूम बेंगलुरु से शुरू होती है। 999 रुपये से Ather Rizta की बुकिंग शुरू है। जुलाई से इसके लिए डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
Ather Rizta 450 E-Scooter को दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिसका सिंगल चार्जिंग में 2.9 kWh बैटरी पैक 105 किमी की रेंज, वहीं इसका दूसरा 3.7 kWh बैटरी पैक 125 किमी की रेंज तक का दावा करता है। स्पीड की बात करें तो स्कूटर 0-40 kmph 3.7 सेकंड में प्राप्त कर सकता है। स्कूटर को IP67 की मानक रेटिंग भी प्राप्त है।
Ather Rizta फीचर्स
इस नए स्कूटर में कई तरह के जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया हुआ है। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड भी मिलता है।
Ather Rizta का इनसे है मुकाबला
मार्केट में Ather Rizta के फैमिली स्कूटर का मुकाबला पहले से ही मार्केट में मौजूद धाकड़ कंपनियों के गाड़ियों टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक जैसे स्कूटर से होगा।