देश में electric scooter की मांग में काफी इजाफा देखने मिल रहा है, भारतीय परिवहन उद्योग में जब से इलेक्ट्रिक वाहन आया है तभी से एक नई क्रांति आई है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का के कारण हो सकते हैं पहला तो यह की पेट्रोल- डीजल के मुकाबले ये काफी किफायती है। दूसरा देखने पर भी यह काफी आकर्षक हैं। वहीं, तीसरा पर्यावरण प्रदूषण जैसी चीजों को ध्यान में रखकर इसपर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है…
बाजार में बढ़ रही ऐसी ही मांग को देखते हुए सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने नई-नई रेंज में, नए-नए डिजाइन के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में ला रहे हैं।
ओला ने नई electric scooter Ola s1 x कर दिया है लॉन्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola s1 x ओला ने पहले ही भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी एक्स शोरूम के अनुसार कीमत एक लाख रुपए तक है। तभी से इसकी बुकिंग प्रक्रिया चल रही है।
इसकी डिलीवरी भी अब अपैल माह-2024 से शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस स्कूटर को लेने वाले लोगों में भी काफी उत्सकुता साफ झलकने लगी है।
क्या है इसकी खासियत
बतादें की ओला के इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।सिंगल चार्जिंग में यह काफी लंबा चलने का वादा भी करता है, चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगता है।
91 km तक इसकी रेंज है। स्कूटर को तीन वेरिएंट में लाया गया है।जिनका वजन 101 किलोग्राम से 108 किलोग्राम तक का है।