पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत को अपने पहले मेडल पाने का इंतजार था जो की पूरा हो गया, एक दिन पहले ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने फाइनल में जगह बनाकर देश के लिए मेडल जीतने की उम्मीद जगा दी थी। जो की आज पूरी हो गई और भारत के झोली में ब्रॉन्ज मेडल आया।
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन का खेल भारत के लिए मेडल जीतने वाला दिन रहा। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने भारत को ब्रांज मेडल दिलाया।
फाइनल में कुल 221.7 अंको के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल रहा। इसी के साथ मनु भाकर शूटिंग में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई।