छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए 4 ASP और 46 DSP का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल के तहत कई प्रमुख अधिकारियों के पदों में बदलाव हुआ है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में नई दिशा मिलेगी।
तबादले के तहत प्रमुख अधिकारी:
लखन पटले को रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) से कोरबा भेजा गया है।
तारकेश्वर पटेल को रायपुर पुलिस मुख्यालय से रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में ट्रांसफर किया गया।
रामगोपाल करियारे को रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) से बिलासपुर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) का पद सौंपा गया।
असद खान को रायपुर 4थी वाहिनी से रायपुर के उप सेनानी का जिम्मा सौंपा गया।
इसके अलावा, कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है:
यहां देखें लिस्ट:
लखन पटले – ASP कोरबा
तारकेश्वर पटेल – सिटी ASP रायपुर
वीरेंद्र चतुर्वेदी – SDOP (विधानसभा) रायपुर
पूर्णिमा लांबा – CSP उरला रायपुर



