छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच 24 घंटे तक भीषण मुठभेड़ हुई। इस संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया।
गुप्त सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। इस पर ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन लॉन्च किया। कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है।
24 घंटे तक चली मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान चारों तरफ से घिरे नक्सलियों का बचाव करना मुश्किल हो गया। सुरक्षा बलों ने भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर छिपे नक्सलियों को कड़ी टक्कर दी। शुरुआती सर्च ऑपरेशन में सोमवार को दो शव मिले थे, जबकि रातभर की कार्रवाई में 10 और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। मारे गए नक्सलियों में कई महिलाएं भी हो सकती हैं।
बरामद हुआ भारी हथियारों का जखीरा
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल सामग्रियां बरामद की हैं। ओडिशा पुलिस ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता बताया है।
घायल जवान का एयरलिफ्ट
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया।
मुठभेड़ से मिले संकेत
यह ऑपरेशन नक्सलियों के मजबूत गढ़ कुल्हाड़ी घाट में सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता का प्रतीक है। अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और और भी शव और हथियार बरामद होने की संभावना है।