महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV BE Rall-E को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह SUV जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
Mahindra BE Rall-E: टेस्टिंग में क्या-क्या दिखा?
Mahindra BE Rall-E का टेस्ट म्यूल कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही दिख रहा है, जिसे फरवरी 2023 में पहली बार पेश किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर “कॉन्सेप्ट” सेक्शन में नहीं, बल्कि “प्रोडक्ट्स” सेक्शन में लिस्ट किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह SUV जल्द लॉन्च हो सकती है।
कैसा होगा Mahindra BE Rall-E का लुक?
BE Rall-E को मिलेगा नया फेसिया और LED DRLs जो आइब्रो जैसे डिज़ाइन में होंगे।
नीचे की ओर गोलाकार LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं।
फ्रंट में नकली स्किड प्लेट की बजाय असली बैश प्लेट जैसी मजबूत डिजाइन देखने को मिलेगी।
BE 6 की तुलना में इसमें बेहतर एप्रोच एंगल और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
इसमें 17-इंच के स्टील व्हील्स और ऑल-टेरेन टायर्स मिलेंगे।
रूफ पर मजबूत रूफ-कैरियर और पीछे अलग स्टाइल की LED टेललाइट्स दी गई हैं।
दमदार पावर और ड्यूल मोटर सेटअप
Mahindra BE Rall-E में पावर के लिए ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप मिल सकता है। यह INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और BE 6 की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क देगा।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी BE 6 जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा। चार्जिंग पोर्ट रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर दिया जाएगा।
Mahindra BE Rall-E की कीमत
BE Rall-E की कीमत BE 6 की शुरुआती कीमत ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसकी पोजिशनिंग एक प्रीमियम ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर होगी।