साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu की बेटी सितारा घट्टमनेनी (Sitara Ghattamaneni) सुर्खियों में छाई हुई है, दरअसल,सितारा ने हालही में एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए विज्ञापन में काम किया है ,जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे, अब खबर है कि सितारा अपनी इस पहली कमाई को दान करने जा रही है.
सितारा पहली स्टार किड है जो की टाइम स्क्वायर पर नजर आई
Whatsapp Channel |
सितारा ने जिस ज्वैलरी ब्रांड के लिए विज्ञापन में काम किया था उसे न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर प्रसारित किया गया, इसी के साथ वह पहली ऐसी स्टार किड भी बन गईं, जो टाइम स्क्वायर पर नजर आई।
फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी सितारा
सितारा ने बताया कि उनको फिल्में देखना काफी अच्छा लगता है, साथ ही वह फिल्मों में ही अपना करियर बनाना चाहती है, उनकी मां नम्रता घट्टमनेनी ने भी कहा कि उनका बेटा गौतम भी फिल्मों में कदम रख सकता है.
Leave a comment
Leave a comment
Welcome Back!