महासमुंद। शासकीय प्राथमिक शाला झलप के प्रधानपाठक सुदर्शन सिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे 5 फरवरी 2025 से अब तक स्कूल नहीं आए और स्कूल के जरूरी सरकारी रिकॉर्ड को कबाड़ में बेच दिया। यह मामला रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामने आया। इसके बाद उन्होंने प्रधानपाठक को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
