Ekta Kapoor और Shobha Kapoor द्वारा निर्मित फिल्म “Love Sex dhokha 2” के रिलीज़ डेट् मे बड़ा बदलाव किया है एकता कपूर ने अब इस तारीक को रिलीज़ होगी फ़िल्म।
“Love sex dhokha 2”.
Ekta Kapoor की आने वाली फिल्म “Love sex dhokha 2” रिलीज़ डेट् में बड़ा बदलाव किया है, फिल्म 16 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली थी। अब Ekta Kapoor ने सोशल मीडिया पर अधिकारिक रूप से फ़िल्म की रिलीज़ डेट मे बदलाव को बताया है।
इस साल 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी “Love Sex dhokha 2”.
Ekta Kapoor ने “love sex dhokha 2” का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है साथ ही फ़िल्म की नयी रिलीज़ डेट् 19 अप्रैल 2024 बताई है।
“Love Sex dhokha 2” का नया पोस्टर।
फिल्म”love sex dhokha 2″ पोस्टर जिसमें सोशल मीडिया आइकॉन द्वारा धड़कता हुआ दिल दिखाया गया है, साथ ही कैप्शन भी लिखा है,”ये वेलेन्टाइन डे आसान नहीं, बस इतना समझ लीजिए, लव सेक्स और धोखे का दरिया है और डूब के जाना है। 19 अप्रैल को सिनेमघरों में रिलीज़ होगी।”