Johnny Sins seen in Indian ad: ये क्या जॉनी सिंस दिखे इंडियन Ad में, लोग हुए हैरान… - News4u36
   
 
Johnny Sins seen in Indian ad

Johnny Sins seen in Indian ad: ये क्या जॉनी सिंस दिखे इंडियन Ad में, लोग हुए हैरान…

Johnny Sins seen in Indian ad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टीवी एड खूब वायरल हो रहा है,जिसमे अभिनेता रणवीर सिंह के साथ पोर्न स्टार जॉनी सिंस नजर आ रहे है. यह विज्ञापन देख सभी का दिमाग चकरा गया है…

आए दिन कोई न कोई प्रोडक्ट की बिक्री के लिए तरह तरह के विज्ञापन आते रहते हैं. क्रिएटिविटी भी उनमें ऐसी होती है की देखने वाले भी हैरान रह जाएं. लेकिन एक्टर रणवीर सिंह ने हाल में जिस एड में काम किया है उसने तो सबको हैरत में डाल दिया है.

Ad पुरुषों के सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े किसी दवा का है. इसमें रणवीर के साथ पोर्न स्टार जॉनी सिंस के नजर आने से सब चकित रह गए हैं. इसकी पहली झलक में ही लोग हैरत में पड़ गए…

Ad में एक टीवी सीरियल नजर आता है जिसमें घर की छोटी बहू घर छोड़कर जाती दिख रही है.वही जेठ बने रणवीर सिंह उसे रोकते हुए कहते हैं- क्यूं जा रही हो बहू क्या तुम यहां खुश नहीं हो?

जिसपर वह एड में अपने पति बने Johnny Sins के साथ अपने खराब सेक्शुअल लाइफ के बारे में बताती है. फिर घर की कोई एक बुजुर्ग महिला उसे जोर का थप्पड़ मारती है और इतने में ही वह बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज में छत से गिरती है।

रणवीर सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी दवा का विज्ञापन करते हैं. एड में जॉनी किसी इंडियन की तरह कपड़े कुर्ता पजामा पहने बिलकुल सीधे साधे बने दिख रहे हैं।

एक शख्स ने कहा, ‘पहले तो वीडियो मुझे डीपफेक लगा था, लेकिन रणवीर सिंह तो आखिर रणवीर सिंह हैं!!!’. एक और ने लिखा- रणवीर सिंह के साथ जॉनी…कोई कह दो की ये झूठ है.

एक अन्य ने लिखा- ‘ बड़ा अजीब है कि एक जाना माना पोर्न स्टार तक इंडिया में अंडर परफॉर्म करने आया है.’

वहीं कुछ ने तो इस एड को बेहद खराब और घटिया बताया है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें