Lok sabha election: भाजपा ने भोजपुरी स्टार Pawan Singh को दिग्गज एक्टर Shatrughan Sinha के आगे चुनावी मैदान में उतारा… News4u36
Lok sabha election

Lok sabha election: भाजपा ने भोजपुरी स्टार Pawan Singh को दिग्गज एक्टर Shatrughan Sinha के आगे चुनावी मैदान में उतारा…

20250616_121247

Lok sabha election: पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, इस सीट से फिल्म जगत के दो दिग्गज चुनावी मैदान में विपक्ष बनकर आमने सामने होने वाले हैं,

इसी बीच अब भोजपुरी स्टार Pawan Singh को भाजपा ने TMC से चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा का एक बयान आया है…

शनिवार को Lok Sabha elections के लिए BJP ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।जिसमे से पश्चिम बंगाल वाली आसनसोल लोकसभा सीट पर BJP ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मौका दिया है।

बता दें कि टीएमसी ने इसी आसनसोल सीट से ही बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट सौंपा है, ऐसे में इस सीट पर अब सेलिब्रिटी वार होगी, वहीं पवन सिंह को भाजपा से टिकट मिलने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है….

शत्रुघ्न सिन्हा ने इसपर क्या कहा…

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये यदि सत्य है और इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है तो यह तो उनकी पार्टी का अपना आंतरिक मामला है, इसपर वही लोग अधिक जानकारी दे पाएंगे। हमें तो अभी आपसे इसकी खबर मिली है तो हमारे दिल से तो सभी के लिए शुभकामना और शुभाशीष है।

आसनसोल में कई लोग ऐसा भी मानते है कि उन लोगो के द्वारा जिस तरह से नामों का ऐलान हुआ है, उनमें बहुत से नाम ऐसे हैं जिन्हें देखने से लगता है कि वो खुद अपना ही हित नहीं सोच पा रहे हैं। बाकी अपने साथ-साथ वो विपक्ष पार्टी और टीएमसी का भी हित चाह रहे हैं। ऐसी सोच के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।

आमने-सामने होंगे फिल्मी सितारे

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहली बार Lok Sabha Elections के लिए चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं दिग्गज एक्टर शुत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही एक सांसद हैं।

साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा पहले BJP का सदस्य भी रह चुके हैं। इस स्थिति में Asansol Lok Sabha seat पर तगड़ी माथापच्ची होने वाली है।

वहीं बतादें की पवन सिंह के साथ ही BJP पार्टी से अन्य भोजपुरी स्टार को भी लोकसभा चुनाव में टिकट मिला है। जिनमे मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से , दिनेश लाल यादव आजमगढ़ से और गोरखपुर में रवि किशन जैसे धुरंधर शामिल हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print