Laughter Chefs 2: खाने और कॉमेडी का मजेदार तड़का लगाने वाला रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ अब जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। जून 2024 में शुरू हुआ यह शो दर्शकों के दिलों पर छा गया था, लेकिन अब इसकी विदाई की घड़ी आ गई है। शो की होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि यह शो जून 2025 के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में बंद हो जाएगा।
⭐ दर्शकों का पसंदीदा बना था Laughter Chefs 2
इस शो में कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिला। शो में अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, सुदेश लहरी और निया शर्मा जैसे पॉपुलर सेलेब्स शामिल हुए थे। इनकी मस्ती और किचन की नोकझोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया।
❓ क्यों हो रहा है शो बंद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को बिग बॉस OTT 3 और खतरों के खिलाड़ी 14 जैसे बड़े रियलिटी शोज के लिए जगह खाली करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ‘पति पत्नी और पंगा’ नाम का नया शो इसके टाइम स्लॉट में आ सकता है।
🧑🍳 कुछ कंटेस्टेंट्स ने बीच में छोड़ा शो
शो के दौरान मन्नारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक ने बीच में ही शो छोड़ दिया था। हालांकि बाद में पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी हुई और जन्नत जुबैर की भी एंट्री हुई, जिसने शो में फिर से जान भर दी।
🔚 अब क्या होगी वापसी?
अभी तक चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि Laughter Chefs का अगला सीजन जल्द ही लौटेगा — और वो भी पहले से ज्यादा मजेदार अंदाज में।