bollywood इंडस्ट्री की एक्ट्रेस Kriti Sanon की debut film 1: nenokkadine को हुए 10 साल, इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी। - News4u36
   
 
Kriti Sanon

bollywood इंडस्ट्री की एक्ट्रेस Kriti Sanon की debut film 1: nenokkadine को हुए 10 साल, इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी।

Kriti Sanon को फ़िल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके है, bollywood इंडस्ट्री की हीरोइन Kriti Sanon ने अपने Debut एक तेलगु फिल्म से किया था जिसे 10 साल हो चुके है।

तेलगु फिल्म से Debut किया था Kriti Sanon ने।

वर्ष 2014 मे कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुवात की थी, जिसमें उन्होंने सुकुमार द्वारा निर्देशित 1:नेनोक्कडाइन (nenokkadine) तेलगु फिल्म से किया था।

“हीरोपंती” से bollywood ने नजर आई Kriti Sanon

अपने तेलगु फिल्म में डेब्यु के बाद Kriti Sanon ने bollywood इंडस्ट्री में भी साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फ़िल्म “हीरोपंती” में भी नजर आई।

अपने debut film को 10 साल पुरे होने पर Kriti Sanon ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी।

डेब्यु फ़िल्म 1: nenokkadine के 10 साल पुरे होने पर kriti Senon ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने डेब्यु फ़िल्म के एक्टर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को टैग किया है।

Kriti Sanon ने लिखा है कैप्शन।

स्टोरी लगाने के साथ कृति सेनन ने कैप्शन मे लिखा हैं कि, “मेरी पहली फिल्म को 10 हो गए है, मेरे पहले को- एक्टर @urstrulymahesh सर के साथ मेरी पहली तेलगु फ़िल्म!!

मेरे दिल में इतनी सारी यादें और इतना#आभार! कई सालो बाद आपसे दोबारा मिलना कितना प्यारा और मजेदार अनुभव था! बहुत कुछ बदल गया लेकिन यह अभी भी वैसा है।”

“तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया” में नज़र आयेगी Kriti Sanon

Bollywood अभिनेत्री kriti senon 2024 मे अपने अपकमिंग फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” मे एक्टर शहीद कपूर के साथ 9 फरवरी को सिनेमघरों ने नजर आयेगी।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें