मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर ठुकरा दिया है।
उन्होंने साफ कहा कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं क्योंकि बदतमीजी सहन करना उनके बस की बात नहीं है।
“मुझे कोई उल्टा बोलेगा तो थप्पड़ मार दूंगी” – जरीन
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जरीन ने कहा:
“मैं इतने लोगों के साथ एक घर में नहीं रह सकती। अगर कोई मुझसे बदतमीजी करेगा, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा तो 100% हाथ उठ जाएगा। इससे अच्छा है कि मैं वहां जाऊं ही नहीं।”
घर की जिम्मेदारियां छोड़ नहीं सकती – जरीन
जरीन ने आगे कहा कि उनके ऊपर परिवार की ज़िम्मेदारी है, और वो 3 महीने तक किसी शो के लिए उन्हें छोड़ नहीं सकतीं।
“बात सिर्फ पैसों की नहीं, मानसिक और भावनात्मक जिम्मेदारी की भी है।”
एयरपोर्ट फैशन पर भी कसा तंज
जरीन खान ने बिना नाम लिए उर्फी जावेद जैसी सेलेब्स पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा:
“मैं ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्म में थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं सड़क पर नग्न घूमूंगी। कुछ लोग एयरपोर्ट पर ऐसे कपड़े पहनते हैं जो शर्मनाक है।”
सलमान खान की ‘वीर’ से की थी शुरुआत
जरीन ने बॉलीवुड डेब्यू 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से किया था।
इसके बाद वह ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और कई फिल्मों में नजर आईं।
वह आखिरी बार फिल्म ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ में दिखीं।
