कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। रवानाडांड गांव में रहने वाले 25 वर्षीय मजदूर शिवलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना 1 नवंबर की रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम शिवलाल रोजी-मजदूरी कर घर लौटा था। रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सुबह काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिवारवालों को चिंता हुई। जब वे कमरे में गए तो शिवलाल बेहोश हालत में मिला।
परिजनों ने तुरंत उसे अपने वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।
मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल रोज की तरह मजदूरी करता था और भैंसमा बाजार घूमने गया था। वापस आने के बाद खाना खाकर सीधे सोने चला गया था।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
