अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पलों में से एक जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
पहले यह फिल्म 14 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
फिल्म की कहानी क्या होगी?
यह फिल्म सी. शंकरन नायर की बायोपिक है, जिन्होंने जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने 1919 में वायसराय काउंसिल से इस्तीफा क्यों दिया और उनकी इस लड़ाई का क्या नतीजा निकला।
कौन थे सी. शंकरन नायर?
शंकरन नायर मद्रास हाईकोर्ट के वकील और जज थे। 1897 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई, जिसके चलते उन पर कई मुकदमे भी हुए थे।
#KESARICHAPTER2 – THE UNTOLD STORY OF JALLIANWALA BAGH RELEASE DATE FINALIZED…
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 15, 2025
Produced by Dharma Productions, Leo Media Collective & Cape of Good Films… The film releases on 18th April 2025…
Directed by Karan Singh Tyagi… Starring Akshay Kumar, R. Madhavan, and Ananya… pic.twitter.com/w8bbPyj9qD
स्टार कास्ट और निर्माता
अक्षय कुमार – वरिष्ठ वकील के रूप में
अनन्या पांडे – एक युवा वकील के रूप में
आर माधवन – अहम भूमिका में
निर्माता – करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस)
‘केसरी’ से कोई कनेक्शन नहीं
हालांकि, इस फिल्म का अक्षय कुमार की 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘केसरी’ से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह से जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक नई कहानी होगी।