Bollywood एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने ख़ुद को Amitabh Bachchan से तुलना कर बुरी तरह ट्रोल हो रही है।
Bollywood एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपनी बेबाक बयान के लिए जानी जाती है अभी हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा प्रत्याशी रख कर अपनी प्रचार को लेकर चर्चा में है Kangana Ranaut.
Kangana Ranaut ने ख़ुद की तुलना Amitabh Bachchan से की।
बेबाक Kangana Ranaut ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि सारा देश आज हैरान हैं की वो बेटी, वो कंगना चाहे मै राजस्थान चली जाऊ, बंगाल चली जाऊ दिल्ली चली जाऊ इतना मान सम्मान और प्यार फ़िल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद किसी को मिलती है तो वो मै हूं।”